गोपालगंज, जून 9 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रखंड व जिला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें पार्टी द्वारा संचालित माई बहिन योजना के लिए जिले में तैनात कार्यक्रम प्रभारी बिधुशेखर पांडेय और प्रेक्षक राघवेन्द्र सिंह भी शामिल हुए। अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने की। उन्होंने बताया कि हर महिलाओं तक पहुंचना की कांग्रेस का लक्ष्य है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने उक्त योजना को हर महिलाओं तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रेक्षक की नियुक्त गोपालगंज में की है। बैठक के दौरान प्रखंड अध्यक्षों व जिले के पदाधिकारियों को पंचायत स्तर पर माई बहिन मान योजना को हर महिलाओं तक पहुंचाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इस योजना की जाग...