देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य और सीएमएस ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड से बचाव के इंतजाम का जायजा लिया। साथ ही वार्डों में हर मरीज को कम्बल उपलब्ध कराने और हीटर बढ़ाने के निर्देश दिए। परिसर में और दो स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को लेकर ईओ से बात की। प्रभारी प्राचार्य डॉ. कविता और सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा गुरुवार को वार्डों का निरीक्षण करने निकले। वह सबसे पहले इमरजेंसी पहुंचे, जहां ठंड बढ़ने पर मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। हीटर लगे थे और अस्पताल की ओर से मरीजों को कम्बल उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद नए भवन में पहुंचे, जहां फर्स्ट व सेकेंड फ्लोर पर स्थित मेल व फीमेल सर्जिकल और मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया। कुछ मरीज अपना कम्बल ओढ़े थे। पूछने पर बताया...