सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- पुपरी। विधान सभा 2025 चुनाव के सफलता को लेकर पुपरी के अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें बाजपट्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कई दिशा निर्देश दिया गया। सेक्टर अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पूरा पालन करने की बात कही गई। चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। एसडीओ गौरव कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर बूथ पर शौचालय, जल एवं बिजली की उपलब्धता होनी चाहिएं। बूथ तक जाने के लिए पहुंच पथ हैं या नहीं, इसकी व्यवस्था को भी देखे। कहा कि हर बूथ का निरीक्षण करें और दैनिक रिपोर्ट बनाएं। इसके इसके अलाबे कम्यूनिकेशन प्लान के साथ साथ रूट चार्ट बनाए, ताकि पोलिंग पार्टी को रुत चार्ट टैग किया जाएगा। पोलिंग स्टेशन का न...