गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। जनता को त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ने नई पहल की है। इसके तहत प्रत्येक बुधवार हर थाने पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें थाना प्रभारी और विवेचक वादी से संवाद कर उसके मुकदमे की स्थिति से अवगत कराएंगे। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर दौड ने बताया कि वादी संवाद नीति के तहत सभी थाना प्रभारी प्रत्येक बुद्धवार को जनसुनवाई के समय सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक विवेचनाधीन अभियोगों तथा गुमशुदगी से संबंधित वादी को थाने पर आमंत्रित करेंगे। इसके बाद संबंधित विवेचकों की मौजूदगी में वादी से संवाद स्थापित कराएंगे तथा विवेचना की वर्तमान स्थिति और प्रगति से अवगत कराते हुए वादियों के सभी प्रश्नों का उचित, तथ्यात्मक और संतोषजनक उत्तर देकर संतुष्ट करेंगे। वादी संवाद दिवस म...