औरंगाबाद, अगस्त 28 -- जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी फीस सरकार भरेगी। युवाओं के लिए उन्होंने वादा किया कि आने वाले दिनों में बिहार के लाखों लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाया जाएगा, ताकि पलायन न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वे कोई नेता नहीं हैं और न ही वोट मांगने आए हैं, बल्कि गरीबी से निकलने का रास्ता बताने आए हैं। बताया कि कांग्रेस, राजद, जदयू और भाजपा, सबने लंबे समय तक बिहार पर शासन किया, लेकिन जनता को धोखा मिला। अब समय आ गया ...