नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- ब्रेकफास्ट में कुछ हल्का-फुल्का और हेल्दी खाना हो, तो चीला से बेस्ट ऑप्शन कुछ नहीं। बेसन हो या सूजी का चीला ये खाने में बहुत टेस्टी लगते है। ढेर सारी सब्जियों को मिलाकर आप एक फिलिंग चीला बनाकर तैयार कर सकते हैं, इससे पेट भी भर जाता है और टेस्ट से भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ता। हालांकि कई बार चीला बनाना थोड़ा ट्रिकी होता है। कभी ये बनते-बनते टूट जाता है, तो कभी काफी मोटा बनता है। अगर आप भी चीला बनाते हुए ऐसी परेशानियां फेस करती हैं, तो कुछ छोटी छोटी टिप्स ध्यान में रखना जरूरी है। आइए जानते हैं।चीला हर बार बनेगा शानदार 1) चीला का घोल न तो बहुत पतला होना चाहिए और न ही बहुत गाढ़ा। पतले घोल के कारण चीला टूट सकता है, वहीं गाढ़ा घोल तवे पर फैलेगा ही नहीं। सूजी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे भिगोने के बाद 15-20 मिनट के लि...