धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, झारखंड जल छाजन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड में मनरेगा पार्क बनाने का निर्देश दिया। साथ ही शीघ्र जमीन चिह्नित कर आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूरा हो गया है, उसके हैंडओवर से पहले सभी जरूरी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि सभी बीडीओ को प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास योजना, पेयजल, सड़क, बिजली, पंचायत भवन, जनवितरण प्रणाली सहित सभी संरचनाओं पर ध्यान केंद्रित कर उसे सुदृढ़ करने को कहा। गांवों के विकास के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी सादात अनवर...