उरई, जनवरी 25 -- उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विशेष अभियान में सहयोग की अपील की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत आलेख्य मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत गणना चरण में जिन मतदाताओं की मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो पाई थी उन्हें नोटिस जारी करने की कार्यवाही जारी है। संबंधित अधिकारी द्वारा विधिवत प्रक्रिया के अनुसार जारी नोटिसों पर सुनवाई की जा रही है। "कोई मतदाता न छूटे" इसको देखते हुए पुनरीक्षण प्रक्रिया को सरल, सुलभ एवं समावेशी बनाने के लिए मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट दी गई है। जो मतदाता किसी कारणवश सुनवाई में स्वयं उपस्थित नहीं ...