भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा संचालित एडीआर (एडवर्स ड्रग रिएक्शन) सेंटर द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत भवन राघोपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीतेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 300 लोगों के सेहत की जांच की गई। मौके पर बीपी की माप, हिमोग्लोबिन, शुगर, ईसीजी जांच की गई। जांच में जहां 23 लोग एनिमिक पाये गये वहीं 36 मरीजों में शुगर का स्तर सामान्य से बहुत ज्यादा मिला। वहीं आठ लोग हृदय रोगी तो 68 लोगों का बीपी हाई मिला। मौके पर फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. खुर्शीद अनवर, डॉ. सौरव कुमार, पीजी छात्र डॉ. मोइनुद्दीन, डॉ. आफताब, डॉ. सफीउर्रहमान सैफ, डॉ. शरत, डॉ. मनोज, डॉ. शाहिस्ता, डॉ. शत्रुघ्न समेत विभाग के टेक्निकल स्टाफ क...