भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एसएम कॉलेज में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कॉलेज के एनएसएस सह सेहत केंद्र द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। साथ ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें हर दिवस विशेष पर एक पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने कहा अगर पेड़ नहीं होगा तो पर्यावरण शुद्ध नहीं होगा। शुद्धता नहीं होने से जीवन खतरे में होगा। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हिमांशु शेखर ने अपने भारतीय संस्कृति में पेड़ों के धार्मिक महत्व पर चर्चा की। गुरुवार को सुंदरवती महिला महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना सह सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वाधान से कॉलेज कैंपस में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, कार्यक्रम...