मधुबनी, सितम्बर 6 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में नाला निर्माण लंबे समय से बाधित हो रहा था। अतिक्रमण, जमीन विवाद और मापी कर्मचारियों की कमी के कारण निर्माण कार्य अधर में लटका रहा। शहर के कई इलाकों में नाले अधूरे पड़े हैं जिससे जलजमाव और गंदगी की समस्या ने स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया है। डीएम आनंद शर्मा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर नाला निर्माण कार्य को निर्वाध रूप से कराने के लिए सदर एसडीएम चंदन कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की है। यह टीम स्थल पर मापी कर प्रतिदिन रिपोर्ट सौंपेगी। आदेश के अनुसार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में अमीनों और राजस्व कर्मचारियों की टीम गठित की गई। इस टीम में नगर निगम के कनीय अभियंता भी शामिल किए गए...