भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में लीव रजिस्टर हर दिन अपडेट करना है। इस रजिस्टर पर कुलसचिव का हस्ताक्षर होगा, तभी लीव माना जाएगा। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सख्त निर्देश जारी किया है। कुलपति ने कहा कि प्रशासनिक भवन में कई कर्मियों के अवकाश में गड़बड़ियां मिली है। कोई भी शाखा लीव को लेकर स्पष्ट नियम नहीं बता सकी। उन्होंने स्थापना को निर्देश दिया कि वे लीव रजिस्टर में हर दिन अपडेट कराते रहें। उसे कतई पेंडिंग नहीं रखें। जब स्थापना शाखा द्वारा कुलसचिव का हस्ताक्षर करा लिया जाएगा, तभी लीव माना जाएगा, अन्यथा उस तिथि का वेतन काट दिया जाएगा। दो संविदा कर्मी हटाए जाएंगे कुलपति के निरीक्षण के दौरान स्थापना शाखा में दो संविदा कर्मी काफी दिनों से अपनी उपस्थिति नहीं बना रहे हैं। इस पर कुलपति ने प्रभारी शाखा पदाधिकारी से...