हरिद्वार, जनवरी 24 -- महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा है कि कांग्रेस समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज बनकर संघर्ष करती रहेगी। कांग्रेस का मार्ग महात्मा गांधी के उन सपनों को साकार करना है, जो केवल जनसेवा से पूरे हो सकते हैं। शनिवार को गणतंत्र दिवस को लेकर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने विशेष बैठक में मंथन किया। इस साल भी गणतंत्र दिवस को भव्य और गरिमामयी तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि आज संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि आजादी वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। इस मौके पर महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्य...