सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विश्व मानसिक दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सर्जन डॉ.सुंदर मोहन समाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। बताया गया कि हर वर्ष 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना,मानसिक रोगों को लेकर समाज में फैले कलंक को दूर करना तथा ऐसे तंत्र को बढ़ावा देना है जो मानसिक कल्याण सुनिश्चित करे। इस वर्ष की थीम सेवाओं तक पहुँच,आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य रखी गई है। डॉ.समाद ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में हर छठा व्यक्ति किसी न किसी...