पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शनिवार को जलालगढ़ बाजार में भारतीय जनता पार्टी जलालगढ़ मंडल के द्वारा आत्म निर्भर भारत के तहत 'हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अभियान का मतलब है कि हर घर में देसी और स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल किया जाए, जिससे देश आत्मनिर्भर बने, स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो और 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेञ यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने और वोकल फॉर लोकल के विचार को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस मौमे पर मंडल अध्यक्ष चन्द्रदीप पोद्दार, जिला कार्य समिति सदस्य संजय चौधरी, अविनाश कुमार, पिन्टू चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...