बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। "हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी" का मंत्र हमें अपने स्थानीय उद्योग, व्यापार और कारीगरों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करता है। शुक्रवार को गंगानगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर भारत संकल्प कार्यशाला को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाकर समाज को स्वदेशी की ओर प्रेरित करेगा। अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक आज़ादी...