रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि हिंदू जागरण मंच की ओर से सनातन परंपराओं के संरक्षण और जनजागरूकता को लेकर गुरुवार को पूरे झारखंड प्रदेश में तुलसी पूजन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंच ने सनातनी भाई-बहनों से अपने-अपने घरों में परिवारजनों के साथ तुलसी पौधे का विधिवत पूजन करने और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने की। इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में तुलसी पूजन किया और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किए। इसके साथ ही राज्य के कुछ क्षेत्रों में सामूहिक तुलसी पूजन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विषय पर हिंदू जागरण मंच के पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के मुख्य संगठक डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि अब हिंदू समाज में अपने सनातन धर्म को लेकर जागरू...