बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना के तहत प्रदेश में क्रियाशील गृह नल संयोजन का कार्य करने में प्रयागराज सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। 5,09,945 घरों तक स्वच्छ जल की व्यवस्था करने वाले बरेली को प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना का संचालन कर रहा है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय और पंचम चरण की योजना की बीते दिनों प्रगति रिपोर्ट जारी हुई है। इस वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक प्रयागराज लक्ष्य के अनुरूप तय परिवारों तक स्वच्छ जल पहुंचाने में पूरे प्रदेश में सबसे पीछे रहा है। प्रयागराज केवल 75.34 प्रतिशत घरों तक ही क्रियाशील गृह नल संयोजन का कार्य कर पाया है। प्रदेश के पिछड़े जिलों की बात की जाए तो सिद्धार्थनगर 86.04 फीसदी, फतेहपुर 89.52, गाजीपु...