हाथरस, जुलाई 9 -- एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम ने ली बैठक वृक्षारोपण महाअभियान को प्रभावी ढंग से संपन्न किये जाने हेतु जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए पाधौ का उठान शत प्रतिशत करने एवं चिन्हित स्थलों पर पौध रोपण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के अंतर्गत पौधों का उठान लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत किये जाने तथा नियोजित स्थानों पर पौधारोपण का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पौध रोपण के पश्चात् किसी न किसी को जिम्मेदारी अवश्य दें, जिससे उसकी देखभाल और संरक्षण हो सके और पौध एक समय में बड़ा होकर वृक्ष का रूप ले सके। उन्होंने कहा कि पौध रोपण का कार्य जिम्मेदारी से करें इसका लाभ हमें और हमारी भावी पीढी को मिलेगा...