नई दिल्ली, जून 20 -- आजकल मोबाइल कॉल करते वक्त सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज लाखों लोगों के लिए झुंझलाहट की वजह बन गई है। टेलीकॉम कंपनियों की ओर से साइबर सुरक्षा अलर्ट देने के लिए एक कॉलर ट्यून ऐड की गई है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। यह संदेश सुनने के बाद कॉल लगती है, और तब तक कोई भी जरूरी कॉल तुरंत नहीं की जा सकती। चेतावनी ऑडियो हर कॉल से पहले आती है, जिसमें कहा जाता है कि 'देश में हर दिन 6000 से भी अधिक लोग साइबर अपराधियों के हाथों करोड़ों रुपये गंवा देते हैं.।' यह संदेश जागरूकता बढ़ाने के लिए तो महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका बार-बार सुनाई देना और इससे सुनने की मजबूरी ने आम यूजर्स को परेशान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस कॉलर ट्यून को हटाने की मांग कर ...