नई दिल्ली, जून 26 -- अगर आप भी दमदार और स्टाइलिश SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो-N खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। जी हां, क्योंकि मार्केट में इस पॉपुलर SUV की जबरदस्त डिमांड है, जिसके चलते अभी ग्राहकों को 1.5 महीने से लेकर 3.5 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के वैरिएंट और इंजन विकल्पों के अनुसार वेटिंग पीरियड अलग-अलग है, तो आइए जानते हैं कि कौन से वैरिएंट पर कितना वेटिंग पीरियड है? यह भी पढ़ें- 26km से ज्यादा का माइलेज देने वाली इस 7-सीटर कार पर आया बंपर डिस्काउंट महिंद्रा स्कॉर्पियो-N Z2, Z4 और Z6 वैरिएंट्स (पेट्रोल व डीज़ल दोनों) पर वेटिंग पीरियड लगभग 1.5 महीने तक है। वहीं, Z8, Z8 Select और Z8L जैसे मिड व हाई वैरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड 2 महीने तक जा सकता है। वहीं, अगर आप Z8 कार्बन या Z8L कार...