नई दिल्ली, जून 16 -- संजय कुमार, प्रोफेसर, सीएसडीएस भारत में अंतत: जनगणना की अधिसूचना जारी हो गई और इसका स्वागत होना चाहिए। यह वैसे ही काफी देर से हो रही है। जनगणना साल 2021 में होनी चाहिए थी, पर 2025 में अधिसूचना जारी हुई है। अब जनगणना के पहले की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा और अगले साल अक्तूबर से जमीनी स्तर पर देश के चार राज्यों में पहले गिनती का काम शुरू होगा। भारत जैसे विशाल देश में ऐसी गणना बहुत कठिन और व्यापक कार्य है। देश के पुख्ता आंकड़ों के लिए पूरी तैयारी के साथ ही नागरिकों के बीच जाना होगा और इसकी शुरुआत 16 जून को हो चुकी है। जनगणना में देरी को लेकर खूब चर्चा हुई और अभी भी हो रही है। वैसे, 19वीं सदी में साल 1881 से ही आम जनगणना क्रम लगातार बना हुआ है। पिछली सदी में भी साल 1911, 1921 से 1991 तक दस-दस साल पर नियत सम...