प्रयागराज, मई 27 -- निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस आंदोलन को देखते हुए मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने पुलिस विभाग को पत्र लिखकर शहर के 54 विद्युत उपकेंद्रों तथा ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया है। बिजली कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो यह कार्य बहिष्कार और भी उग्र रूप ले सकता है। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में समीक्षा बैठक की, जिसमें वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा की गई। हड़ताल को देखते हुए विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि कार्य बहिष्कार के दौरान भी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहेगी। किसी भी क्षेत्र में ब...