भागलपुर, जून 7 -- थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र के एक मुहल्ले में आयी बारात द्वारा बारात घुमाने के दौरान हर्ष फायरिंग में एक गोली वधु पक्ष के एक व्यक्ति के पैर को छूते हुए निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। कुछ लोग पटाखा से घायल होने तो कुछ लोग बारात घुमने के दौरान तीन गोली छोड़े जाने की चर्चा कर रहे हैं। चर्चा है की गोली लगने के बाद सभी बारात भाग गए। घायल का स्थानीय स्तर पर इलाज करा दिया गया। कुछ लोग बारात फिर लौटकर आने की भी चर्चा कर रहे हैं। लोग घटना बुधवार की देर रात की बता रहे हैं। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ऐसी किसी घटना की थाना को सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...