जामताड़ा, जनवरी 23 -- हर्षोल्लास से हुई विद्या की देवी मां शारदे की पूजा,भक्तिमय माहौल जामताड़ा प्रतिनिधि। जिले के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं गली-मुहल्लों में शुक्रवार को मां सरस्वती की पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई। लोगों ने विद्या, कला व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना भक्तिभाव पूर्वक की। पूजा के मौके पर मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। मुख्यालय स्थित विभिन्न चौक चौराहा, सड़को, गलियों मोहल्ले में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पारंपरिक परिधान में घूमते देखा गया। अधिकांश छात्र जहां पीले रंग के कुर्ता, पायजामा पहने, सिर पर टीका लगाए हुए घूम रहे थे। वहीं अधिकांश लड़कियां और युवतियां साड़ियों में नजर आई। शहर के विभिन्न मोहल्ले गलियों में जगह-जगह पूजा समिति की ओर से पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। व...