पाकुड़, अक्टूबर 9 -- पाकुड़। प्रतिनिधि शहर में स्थापित मां लखी की प्रतिमाओं का हर्षोल्लास के साथ विसर्जित किया गया। सोमवार से शुरू हुई मां लखी की पूजा अर्चना बुधवार प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। तलवाडांगा शिवपुरी कालोनी में भव्य पंडाल बनाकर माता लकी की पूजा अर्चना की गई और मेला का भी आयोजन किया गया था। जिसकी समाप्ति प्रतिमा विसर्जन के साथ पूरी हुई। तलवाडांगा में कुल सात प्रतिमा स्थापित का पूजा अर्चना हुआ। वहीं एक निजी घरों में माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित है परंतु कलश विसर्जित कर दिया गया। जयघोष के साथ विसर्जित हुईं मां लखी की प्रतिमा शहर के हर गली मोहल्ले से होकर गुजरी और काली भषान स्थित पोखर में प्रतिमा विसर्जन विदाई दी गई। इस अवसर पर पूजा पंडालों में स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं का श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से गाजे-बाजे के ...