बिजनौर, सितम्बर 6 -- सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंटकर कर चरण स्पर्श किए और अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास क्षेत्र कोतवाली के उच्च प्राथमिक विद्यालय रावलहेड़ी में छात्रों ने उत्साहपूर्वक शिक्षक दिवस मनाया। छात्र-छात्राओं द्वारा केक तथा फीता कटवाकर शिक्षक दिवस की वर्षगांठ मनाई, और शिक्षकों का स्वागत किया। शिक्षकों को उपहार भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया। नोडल शिक्षक परवेज आदिल नें सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके दिखलाये मार्ग पर चलने का आवाह्न छात्र-छात्राओं से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा सहित शिक्षक सौरभ शुक्ला, स्वाति वर्मा, संतोष देवी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

हिं...