कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर। दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन की प्रधान शाखा, गुजैनी में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 'क्रिसमस डे' मना। रेनबो किड्स के शिक्षको ने रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता पर आधारित विद्यालय के पुष्पांजलि सभागार को रंग-बिरंगी झालरों, वंदनवारों एवं पुष्प मालाओं से सजाया। क्रिसमस ट्री को गुब्बारों, टॉफियों व विद्युत बल्बों से अनोखे अंदाज में सजाया गया। बच्चे सेंटा क्लाज की भूमिका में दिखे। प्रधानाचार्या ऊषा दीक्षित, केए दुबे पद्‌मेश, सचिव सिद्धार्थ दुबे, प्रधानाचार्या ऊषा दीक्षित, निदेशक एकता दुबे, अपर्णा दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...