बदायूं, अक्टूबर 3 -- बदायूं। जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति के साथ मनाई गई। सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान हुआ। सरकारी कालेज, विद्यालय, कार्यालय में राष्ट्रभक्ति से सरावोर कार्यक्रम हुए और गोष्ठियां आयोजित की गईं। वहीं प्रभात फेरी के साथ-साथ अस्पताल और जेल, कुष्ट आश्रम में फल वितरण किये। सभी ने महात्मां गांधी के बताये रास्ते पर चलने का आवहान किया। वहीं लालबहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान नारे को चरितार्थ किया। गुरुवार दो अक्तूबर को डीएम अवनीश राय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कलक्ट्रेट में राष्ट्रध्वज फहराया। वहीं कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में ग...