जौनपुर, जनवरी 15 -- जौनपुर। स्नान-दान का पावन पर्व मकर संक्रान्ति गुरुवार को श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बुधवार की रात 9:29 बजे संक्रान्ति लगी। गुरुवार भोर तीन बजे से ही स्नान दान का सिलसिला शुरू हो गया। लोग स्नान कर नया वस्त्र धारण किए। अन्नदान करने के बाद लाई, चूरा, रेवड़ा, तिलवा, मिठाई आदि का सेवन किया। हालांकि गृहस्थ जीवन के लोग सुबह तड़के स्नान कर दान पुण्य कर लिए। बच्चे सुबह से ही रंग बिरंगे कपड़े पहन कर छतों पर व मैदान में पतंग उड़ाने में मशगूल हो गए। शहर में गोमती के हनुमान घाट, विसर्जन घाट, गोपीघाट, सूरजघाट, गूलरघाट समेत अन्य घाटों पर लोगों ने हरहर महादेव का जयकारा लगाते स्नान किया। हनुमान घाट पर पं.गणेश महराज ने स्नानार्थियों को संकल्प दिला कर पूजा पाठ कराया। शास्त्रीय सम्मत तिथि की जानकारी के अभाव में बहुत से लोगों ...