गिरडीह, जनवरी 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न गावों में अवस्थित विद्यादायिनी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना, हवण, भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। रविवार को नजदीक के जलाशयों में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित कर दी गयी। प्रखंड के चतरो, देवरी, कैरीडीह, डहुआटांड, खरियोडीह, मंडरो, रामुशरण, कोदंबरी, नेकपुरा, असको, घसकरीडीह आदि गांवों में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद जुलूस निकालकर देर शाम तक नजदीक के जलाशय में प्रतिमा विसर्जन किया। इधर सरस्वती पूजा के अवसर पर नकयुवक संघ पुरनाबथान के द्वारा कन्या विद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नाट्य मंडली के कलाकारों ने कफन नामक देशभक्ति नाटक का मंचन कर लोगों को रोमांचित किया। मंडली के निद...