रामपुर, सितम्बर 14 -- फराश खाना स्थित सत्संग भवन में शुक्रवार को देर रात समस्त गुरुमुखों ने श्री श्री 108 पंचम पादशाही जी महाराज का शुभ दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में शमिल गुरुमुखों ने गुरु का स्मरण कर आरती की और गुरु महाराज जी के चित्र के सामने केक काट गुरु जी की बधाइयां गाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने प्रसाद एवं भंडारा ग्रहण किया। इस अवसर पर सहयोगियों में सुबाती भाटिया, मनोज भाटिया, राहुल भाटिया, दीपिका भाटिया, माधव त्यागी, राजेंद्र भाटिया, किशन लाल खुराना, राजीव अग्रवाल, हरीश डूडेजा, विशाल मेहंदीरता, नरेंद्र कालरा आदि सभी गुरुमुख परिवार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...