किशनगंज, जनवरी 15 -- पौआखाली। बुधवार को पौआखाली नगर पंचायत सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड और सुबह के कोहरे पर लोगों की आस्था भारी पड़ी। वही सूर्य के उत्तरायण होने के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह पवित्र पवना नदी में स्नान किया। मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, तिल और गुड़ का दान किया। पकवानों की मिठास पौआखाली के बाजारों में सुबह से ही तिलकुट और चूड़ा की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। स्थानीय लोगों ने परिजनों और मित्रों के साथ मिलकर दही-चूड़ा और तिल के व्यंजनों का आनंद लिया। शाम को पारंपरिक रूप से 'खिचड़ी' का प्रसाद बनाया गया। वही पर्व के दौरान पौआखाली की गंगा-जमुनी तहजीब की झलक भी देखने को मिली, जहाँ विभिन्न समुदायों के लोगों ने...