गंगापार, सितम्बर 5 -- हज़रत मोहम्मद साहब की विलादत के मौके पर शुक्रवार को मऊआइमा क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जुलूस निकाले गए। मोहम्मदपुर, मानी, महरौडा, कस्बा, जाम्हा, किरांव, भानेमऊ समेत विभिन्न गांवों में ईदमीलादुन्नबी मनाया गया। जगह-जगह लोगों ने जुलूस निकाले। उनका इस्तकबाल किया और मिठाई व शरबत बांटे। तिलई बाजार में निकले भव्य जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए। इसमें शहजाद, मोहम्मद वकील, मोहम्मद निहाल, अकरम, मोहम्मद इसराइल, जैन उद्दीन, शमशुद्दीन मालिक, खालिक, रशीद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान नात-ए-पाक पढ़ी गई और अमन-ओ-चैन की दुआएं मांगी गईं। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बच्चे, युवा और बुजुर्ग ...