साहिबगंज, जनवरी 14 -- राजमहल, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मनाया गया। संक्रांति को लेकर शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, बजरंग घाट, रामघाट ,संगत घाट आदि घाटों पर शहर , प्रखंड एवं बरहरवा, बरहेट, पाकुड़, दुमका , बोरियों, आदि शहर सहित प्रखंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निजी वाहन एवं अन्य यातायात के संसाधनों से पहुंचकर उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही विभिन्न मंदिरों में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मान्यता के अनुसार दान पूर्ण किया। हालांकि ठंड के कारण गंगा घाटों पर भीड़ कम देखा गया।संक्रांति को लेकर सुबह से ही बाजार में काफी चहल-पहल देखी गई। लोगों ने चुरा, दही, लाइव ,मिठाई, तिलकुट, तिलवा, घेवर, आदि की जमकर खरीदारी किया। साथ ही शाम के बाद लोगों ने अपने ...