प्रयागराज, जनवरी 20 -- गणतंत्र को सकुशल मनाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने बीएसए व डीआईओएस को इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के इतिहास की जानकारी के दृष्टिगत कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका-नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद में जहां पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों के प्रतिमाएं स्थापित हो, सभी की सफाई व उसके आसपास साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था माल्यार्पण करें और तमाम कार्यक्रम कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...