वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की प्रभाती में रविवार को अस्सी घाट पर काशी के युवा कलाकार हर्षित पाल का शास्त्रीय गायन हुआ। उन्होंने राग बैरागी के सुर लगाए। उनके साथ तबला पर शशि भूषण मिश्र एवं हारमोनियम पर आदित्य शंकर ने साथ दिया। कलाकार को प्रमाण पत्र योगिराज पं विजय प्रकाश मिश्र ने प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...