मेरठ, सितम्बर 9 -- सोमवार को मेरठ कैंट बोर्ड में नई ज्वाइंट सीईओ हर्षिता चमड़िया ने कार्यभार ग्रहण किया। सीईओ जाकिर हुसैन ने उनका स्वागत किया। नई ज्वाइंट सीईओ की यह पहली पोस्टिंग है।सोमवार को कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंचकर हर्षिता ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। मेरठ छावनी में उनकी पहली पोस्टिंग है। सीईओ जाकिर हुसैन सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नई ज्वाइंट सीईओ ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरठ कैंट की प्रगति और विकास कार्यों में सक्रिय योगदान रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...