आगरा, सितम्बर 18 -- एत्मादपुर में द्वारिका पुरम कॉलोनी के सामने हरे पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने कृषि भूमि पर पांच नीम, दो बबूल के पेड़ और शाखाएं काट दी थीं। विगत सोमवार को एत्मादपुर बरहन रोड पर आरबी पैलेस के पास और द्वारिका पुरम कॉलोनी के सामने कृषि भूमि पर पेड़ काटे गए थे। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। मौके पर काटे गए पेड़ों के अवशेष मिले थे। यहां पहले पेड़ की डालियां काटी थीं। धीरे-धीरे इन्हें जमीन से हटाने की तैयारी थी। इस मामले में वन रक्षक विमल कुमार ने टीटीजेड में बिना अनुमति के पेड़ों का पातन देखा। उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ की। इसमें श्रीधर, सिद्धार्थ निवासी मौर्या हॉस्पिटल कौशलपुर टॉकीज व हरीश चंद्र निवासी खंदौली रोड एत्मादपुर का नाम सामने आया है। उन्होंने थान...