हल्द्वानी, जुलाई 16 -- हल्द्वानी। हरेला पर्व पर बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में नमामि गंगे के तहत पौधरोपण किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि बीते 70 साल से पौधरोपण किया जा रहा है। जिसमें 45 से अधिक पौधे सफलतापूर्वक पनपे है। इधर, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हरेला पर्व के मौके पर पौधरोपण किया गया। यहां कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, कुलसचिव केआर भट्ट आदि मौजूद रहे। फोटो- हरेला पर्व के मौके पर बुधवार को महिला डिग्री कॉलेज छात्रा ने पौधरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...