गुड़गांव, अक्टूबर 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) ने ओशियन सेवन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ स्वत: संज्ञान की चल रही सुनवाई के तहत फैसला सुना दिया है। इस फैसले से फ्लैट खरीदार असंतुष्ट हैं तो हरेरा अध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला कानून के अनुसार है, भावनाओं के आधार पर नहीं है। इस बिल्डर ने सेक्टर-109 में ओएसबी एक्सप्रेस वे टावर्स नाम से किफायती आवास योजना के तहत रिहायशी परियोजना को साल 2017 में लांच किया था। करीब एक हजार परिवारों ने फ्लैट बुक करवाया है। अब तक कब्जा नहीं मिल सका है। हरेरा ने ओएसबी एक्सप्रेस वे टावर्स को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई को शुरू किया था। गत 15 अक्टूबर को एक आदेश जारी करके इसका निपटान कर दिया है। हरेरा ने जांच में पाया है कि यह परियोजना अभी अधूरी है। बिल्...