बांका, जून 15 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धनकुंड थाना क्षेत्र के हरेरामपुर गांव निवासी सुमरित गोस्वामी की मौत के बाद पत्नी पायल देवी पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। सुमरित की मौत से जहां परिजन गमगीन है वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद पत्नी पायल देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। तीन छोटे-छोटे मासूमों सहित अपनी पहाड़ सी जिंदगी को वह कैसे झेल पाएगी, इसी बात को लेकर वह बार-बार दहाड़े मार रही थी। पत्नी की चीत्कार व तीन-तीन मासूमों के चेहरे को देख पहुंचने वाले हर लोगों की आंखें नम हो रही थी। अपने सहित पत्नी पायल देवी के अलावा तीन पुत्र पुत्री मानसी 4 वर्ष ,शंकर (3) तथा डेढ़ वर्षीय अजय का भिक्षाटन कर वह भरण पोषण कर रहा था। शनिवार की सुबह-सुबह इसी कार्य को लेकर वह अन्य तीन लोगों के साथ ऑटो से पंजवारा की ओर जा रहा था। ज...