बक्सर, दिसम्बर 24 -- मार्गदर्शन बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और व्यवहार पर शिक्षकों ने की विस्तार से हुई चर्चा शिक्षकों ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा प्रतिभाशाली फोटो संख्या- 16, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव के मध्य विद्यालय मुगांव में पीटीएम कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावक। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा के संदेश पर आधारित थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के शैक्षणिक, नैतिक व सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा प्रतिभाशाली होता है। आवश्यकता है उसकी छिपी क्षमताओं को पहचानने, प्रो...