गिरडीह, अगस्त 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झामुमो गिरिडीह प्रखंड पश्चिमी की बैठक शुक्रवार को पपरवाटांड विवेकानंद पार्क के समीप सामुदायिक भवन में हुई। जिसमें दिशोम गुरू शिबू सोरेन की स्मृति में प्रखंड पश्चिमी के सभी पंचायतों में अंतिम जोहार यात्रा निकालने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसकी अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी ने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन की स्मृति में आयोजित अंतिम जोहार यात्रा सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का माध्यम होगा। यह यात्रा संगठन की एकजुटता और ताक़त प्रदर्शित करेगी। कहा कि उनकी अंतिम जोहार यात्रा हरेक पंचायतों से होकर गुजरेगी। बैठक में यात्रा के लिए रुट चार्ट तैयार किया गया। अनवर ने कहा कि इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करे और इसे ऐतिहासिक और सफल बनाए।...