दुमका, सितम्बर 22 -- दुमका। प्रतिनिधि सांसद खेल महोत्सव का रविवार को दुमका शहर के अम्बेदकर चौक से साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया। उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों की मौजूद थे। यह रेस टावर चौक, गांधी मैदान,नगर पालिका चौक चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एसीबी पर भ्रष्टाचार से जुड़े सबूत मिटाए जाने का आरोप लगाया है। बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को यह सलाह दी है कि हमने तो मामला उजागर कर दिया है। अब राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे अधिकारी जो विश्वसनीय व ईमानदार है,उसे से ही मामलों की जांच करायी जाए, ताकि सच्चाई...