छपरा, सितम्बर 27 -- विजेता प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत सोनपुर , संवाद सूत्र। सोनपुर मेले के सरकारी अवधि के दौरान इस बार सैंड आर्ट फेस्टिवल का भी आयोजन किया जायेगा । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा । यह जानकारी शनिवार को डीपीआरओ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 50000 रुपए, दूसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 35000 रुपए व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 25000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा । इसमें भाग लेने के इच्छुक सैंडआर्टिस्ट अपना आवेदन 15 अक्टूबर तक जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को भेज सकते हैं । मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा पर आगामी 03 नवंबर से प्रारंभ हो रहे एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी चल रही है । मेले को पुराने स्वरूप को बरकरार...