शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- खुटार क्षेत्र के गांव हरिहरपुर में चेचक से पीड़ित बच्चों की हालत में अब सुधार देखने को मिल रहा है। शनिवार को खुटार सीएचसी प्रभारी गौरव सक्सेना स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित बच्चों का हाल जाना। दोबारा जांच और दवा वितरण के बाद बच्चों को पहले से अधिक राहत मिली है। गांव हरिहरपुर में बीते दिनों दर्जनों बच्चों में चेचक की बीमारी फैल गई थी, जिससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 25 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर 26 दिसंबर को हिंदुस्तान अखबार ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया और खुटार सीएचसी से छह सदस्यीय मेडिकल टीम गांव पहुंची। स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की जांच की गई थी। करीब 40...