आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आजमगढ़ महोत्सव की दूसरी शाम स्थानीय कलाकारों के नाम रही। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही हरिहरपुर घराने के कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। गुरुवार को दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से हुई। सबसे पहले स्कूली छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। गीत, नृत्य के जरिए छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद शाम सात बजे से रात नौ बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शहर से सटे हरिहरपुर संगीत घराने के कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। कलाकारों की तरफ से एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अनु...