पलामू, नवम्बर 8 -- हरिहरगंज। एनएच 139 पर हरिहरगंज थाना के चौकठवा मोड़ के समीप शनिवार की शाम में टेलर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को हरिहरगंज के सीएचसी केंद्र में भर्ती किया गया। आन ड्यूटी डा गोपाल प्रसाद ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया। दोनों को तत्काल औरंगाबाद के सदर अस्पताल ले जाया गया है। डा गोपाल प्रसाद ने बताया कि घायल पींटू पासवान और राजेश चौधरी बिहार के गयाजी के बेलाचाकन गांव के रहने वाले हैं। एसआई रंजीत सिंह ने बताया कि टेलर वाहन को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...