पलामू, अक्टूबर 4 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज एवं पिपरा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दिया। झारखंड बिहार सीमा के हरिहरगंज शहर में मूर्ति विसर्जन का जुलूस शुक्रवार को बाजे गाजे के साथ निकला। जुलूस में पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी। ड्रोन कैमरा के निगरानी में जुलूस पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। गुरुवार को शहर के खाप कटैया मोहल्ला सहित कई स्थानों पर मूर्ति विसर्जन किया गया। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन स्थानों पर मूर्ति स्थापित करके पूजा हुई है, सभी जगहों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। जुलूस में हरिहरगंज बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनिष सिंहा, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश शौंडिक, विश्वदीप गुप्ता, बीनू जाय...